कांग्रेस ने राज्यपाल से हमलावरों पर कार्यवाही की मांग की
लखनऊ 15 मई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में बुुधवार पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल रायबरेली में हुई घटना को लेकर राजभवन पहुंचा। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर रायबरेली में वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुए अलोकतांत्रिक घटना की न्यायिक जांच कराये जाने, 14 मई की कार्यवाही को स्थगित कर अन्य कोई तिथि निर्धारित किये जाने एवं इस घटना के दोषियों तथा कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाकर कांग्रेस विधायक सुश्री अदिति सिंह एवं जिला पंचायत सदस्यों पर जानलेवा हमला करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि राज्यपाल राम नाईक को ज्ञापन सौंपने के उपरान्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर, अ0भा0 महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री सुष्मिता देव, सांसद डाॅ. संजय सिंह, विधायक सुश्री अदिति सिंह ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को भी सम्बोधित किया।