हस्त लेखन को वापस लाएं, यह आपके मस्तिष्क के लिए अच्छा है: अमिताभ बच्चन


महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर हस्त लेखन को वापस लाने की बात कही और साथ ही उन्होंने इसको मस्तिष्क के लिए अच्छा बताया। जैसा कि आज हम सभी आधुनिक युग में कंप्यूटर, मोबाइल, टैब आदि का उपयोग करते हैं और हस्त लिखित पत्र की जगह अब ईमेल ने ले लिया है, उसी की तरफ इशारा करते हुए एक हस्त लिखित पत्र को आधुनिक  प्रणाली ट्वीट के माध्यम से ही ये संदेश देने का प्रयास किया है महानायक ने। 


लिखावट से हमें एक व्यक्ति की मानसिक स्थिति, उसकी भावनाओं, का पता चलता है, जहां एक ईमेल आंतरिक खुशी देने में विफल रहता है। पैरंट्स जब अपने नन्हे-मुन्ने के हाथ में पेंसिल थमाते हैं तो उनका मकसद होता है कि वह पढ़-लिखकर लायक बन जाए। बच्चा भी आड़े-तिरछे अक्षर बनाते-बनाते कब मोटी-मोटी कॉपियां काली करने लगता है, पता ही नहीं चलता। लेकिन कॉपियों पर उकेरे गए ये अक्षर सिर्फ ज्ञान की कहानी बयां नहीं करते, बल्कि ये बताते हैं लिखनेवाले की पर्सनैलिटी, उनकी मनोदशा, उसकी सोच... और भी बहुत कुछ। महानायक का ये एक छोटा सा संदेश एक बार हमें विरासत में मिली पद्धति को संजो के रखने की वजह और जज्बा दोनों देते हुए नजर आता है।