69000 सहायक शिक्षक भर्ती पर रोक अगली तारीख 12 जुलाई

 



 


•लखनऊ उच्च न्यायालय ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगाई रोक।


•कोर्ट का आदेश अपलोड हो चुका है, कोर्ट ने 8 मई को जारी हुई उत्तर कुंजी को स्टे कर दिया है।


•इसके अतिरिक्त 8 मई के बाद शुरू हुई प्रत्येक प्रक्रिया को भी अगली सुनवाई तक स्टे कर दिया है।


लखनऊ। यू०जी०सी० के सचिव एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन करेंगे, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज को निर्देश दिया गया है कि वह यू०जी०सी० को क्वेश्चन पेपर उसकी उत्तरकुंजी एवम् सभी विवादित प्रश्न भेजेगी। इसके अलावा पी०एन ०पी० सभी आपत्तियों को भी 1 हफ्ते के अंदर यू०जी०सी० के पास भेजेगी। यू०जी०सी० की एक्सपर्ट कमेटी इन सभी आपत्तियों का निस्तारण करके पी०एन ०पी० को भेजेगी।


12 जुलाई को पी०एन ०पी० एफिडेविट के साथ उस रिपोर्ट को कोर्ट में प्रस्तुत करेगी। इसके बाद कोर्ट फ़ाइनल बहस के बाद निर्णय सुनाएगा। कोर्ट ने 8 मई को जारी हुई उत्तर कुंजी को स्टे कर दिया है। इसके अतिरिक्त 8 मई के बाद शुरू हुई प्रत्येक प्रक्रिया को भी अगली सुनवाई तक स्टे कर दिया है। यू०जी०सी० के सचिव एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन करेंगे, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज को निर्देश दिया गया है कि वह यू०जी०सी० को क्वेश्चन पेपर उसकी उत्तरकुंजी एवम् सभी विवादित प्रश्न भेजेगी। इसके अलावा पी०एन ०पी० सभी आपत्तियों को भी 1 हफ्ते के अंदर यू०जी०सी० के पास भेजेगी। यू०जी०सी० की एक्सपर्ट कमेटी इन सभी आपत्तियों का निस्तारण करके पी०एन ०पी० को भेजेगी। 12 जुलाई को पी०एन ०पी० एफिडेविट के साथ उस रिपोर्ट को कोर्ट में प्रस्तुत करेगी। इसके बाद कोर्ट फ़ाइनल बहस के बाद निर्णय सुनाएगा।