-कांग्रेस सेवादल ने गार्ड आफ आनर देकर स्व. द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की
लखनऊ। कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता, पूर्व मंत्री एवं स्व. इन्दिरा गांधी के सहयोगी रहे पं. रामकृष्ण द्विवेदी के निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्रीमती प्रियंका वााड्रा एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
उल्लेखनीय है कि स्व0 रामकृष्ण द्विवेदी कांग्रेस संगठन में युवा कांग्रेस सहित विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी की आजीवन सेवा की। उन्होने वर्ष 1971 में गोरखपुर के मनीराम विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री टी0एन0 सिंह को हराकर विधायक निर्वाचित हुए थे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने स्व0 द्विवेदी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके निधन से पार्टी की अपूर्णीय क्षति हुई है। कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने स्व0 द्विवेदी के पुत्र को पत्र लिखकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की ओर से भैंसाकुण्ड शमशान घाट पहुंचकर पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ल, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चैहान, राजेश सिंह काली, सुशील दुबे, प्रभाकर मिश्रा, सुशील तिवारी सोनू पंडित, सुशील बाल्मीकि आदि ने स्व0 द्विवेदी के पार्थिव सरीर पर पु़ष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सेवादल द्वारा इस अवसर पर गार्ड आफ आनर देकर स्व0 द्विवेदी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों, विभागों, प्रकोष्ठों एवं फ्रन्टल संगठनों के सभी पदाधिकारियों ने अलग-अलग रहकर शोक संवेदना व्यक्त की है।