योगी के लिए पूर्वांचल क्रेजी, उनकी होर्डिंग्स के साथ लोग ले रहे थे सेल्फी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निकाली गई गंगा यात्रा में गंगा जमुनी तहजीब की पूर्वांचल में बयार बहती दिखी। बिहार की सीमा बलिया के तट से प्रारंभ हुई गंगा यात्रा पूर्वांचल के लोगों के लिए आस्था और श्रद्धा का केंद्र बनी रही।


यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने और उन्हें एक नजर देखने के लिए भारी तादाद में लोग पहुंचे थे। सबसे ज्यादा क्रेज बच्चों में था, बलिया में तो प्रचार वैन में ही योगी आदित्यनाथ को बोलते देख लोगों का हुजूम वहीं इकट्ठा हो गया। बच्चों ने वहां लगी मुख्यमंत्री योगी की होर्डिंग के साथ सेल्फी भी ली।


गाजीपुर की फिजां में गंगा यात्रा को लेकर एक अलग ही बयार भी। यहां गंगा रथ का स्वागत और पुष्प वर्षा का जिम्मा तो खुद मुस्लिम परिवार ने ले रखा था। लोगों का अथाह प्रेम देख कर गंगा यात्रियों का उत्साह काफी बढ़ गया।


वाराणसी में गंगा यात्रा पूरी तरह से शिवमय हो गई। कहते हैं गंगा जी काशी में निवास करती हैं। जिससे यहां गंगा यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा। यह उत्साह मिर्जापुर में उस वक्त और बढ़ गया जब मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पहुंचे। प्रयागराज के संगम तट पर गंगा यात्रा की अद्भुत छटा दिखी।


प्रयागराज में संगम में डुबकी लगा कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब पतंग उड़ाने के लिए डोर थामी, मेले में आये श्रद्धालुओं की बरबस निगाहें मुख्यमंत्री पर टिक गई।