एनएसयूआई, यूथ कंग्रेस, प्रोफेशनल कांग्रेस व डाटा एनालिटिक कार्यकर्ताओं को मजबूत करेंगे लल्लू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार प्रदेश भर में एनएसयूआई, यूर्थ कंग्रेस, प्रोफेशनल कांग्रेस एवं डाटा एनालिटिक विभाग के पुर्नगठन एवं मजबूती प्रदान करने के तहत आज लखनऊ मण्डल के प्रभारी अमरीश सिंह गौड़ की अध्यक्षता में प्रदेश युवा कांग्रेस मुख्यालय में एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने और उनकी समस्याओं को लेकर संघर्ष करने पर विचार-विमर्श किया गया। 
इस मौके पर सभी कांग्रेसजनों को फ्रन्टल संगठनों में जुझारू एवं कर्मठ युवाओं को जोड़ने हेतु अभियान चलाने हेतु मंडल प्रभारी ने दायित्व सौंपा। विगत 45 वर्षों में सर्वाधिक बेरोजगारी बढ़ने, भर्तियों में घोटाले, शिक्षा का व्यापारीकरण, छात्र संघों की बहाली न करना, युवाओं और बेरोजगारों के प्रति केन्द्र एवं उ0प्र0 की भाजपा सरकार की उदासीनता, मंहगाई, महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचार एवं अपराध आदि मुद्दों पर सड़क पर उतरकर संघर्ष करने हेतु रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। 
बैठक में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस के मध्य जोन के अध्यक्ष दीपांकर सिंह, विशाल राजपूत, मनोज तिवारी, प्रवीन सिन्हा, रवीन्द्र लोधी, मोहित कौल, आदिल, फरहान, अंकित पाण्डेय, सुश्री दीपिका अरोड़ा, सद्दाम हुसैन, अनस रहमान, सुश्री प्रेमलता, सुश्री मानसी त्रिपाठी, सुश्री वंदना शर्मा सहित भारी संख्या में युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, प्रोफेशनल कांग्रेस एवं डाटा एनालिटिक के पदाधिकारी मौजूद रहे।