विशेष प्रवर्तन अभियान में 1343 पेटी अवैध मदिरा बरामद
लखनऊ। प्रदेश के आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल ने अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत विगत चार दिनों में 1343 पेटी से अधिक अवैध मदिरा बरामद की इसके साथ ही बड़ी संख्या में नगली क्यू.आर. कोड, नकल शराब बनाने वाले उपकरण तथा वाहन भी बरामद किये गये। इन अभियोगों में कुल 16 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने जनपद बरेली में 522 पेटी, जनपद बदायूं में 305 पेटी, जनपद आगरा में 1314 ब.ली., जनपद मेरठ में 97 पेटी तथा जनपद सहारनपुर 332 पेटी अवैध मदिरा बरामद की।

इसी प्रकार जनपद फिरोजाबाद में किये गये निरीक्षण में 81 पेटी अवैध शराब बरामद की गयी, जिसमें 40 पेटी पर नकली क्यू.आर. कोड, नकली ढक्कन व नकली फाइटर ब्राण्ड रैपर लगे पाये गये एवं शेष पर रायल सीक्रेट ब्हिस्की के क्र्वाटर है, जिस पर फार सेल इन अरूणांचल प्रदेश लिखा हुआ पाया गया। इसके अतिरिक्त दुकान से भी 06 पेटी बनी हुई अवैध मदिरा बरामद की गयी। इस कार्यवाही में 03 अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत संबंधित थाना में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

निरीक्षण के दौरान जनपद आगरा में 10 लीटर कच्ची शराब, 284 पौवे भरे हुए जिन पर फाइटर ब्राण्ड देशी शराब के लेबल लगे हुए, 110 पौवे भरे हुए बिना लेबल के, 148 खाली पौवे, 1100 नकली क्यू.आर. कोड, 291 नकली फाइटर ब्राण्ड के लेबल, 500 ग्राम यूरिया एवं 300 ग्राम स्प्रिट बरामद किया। साथ ही करीब 1800 नकली लेबल व 2100 नकली क्यू.आर. कोड बरामद किये गये। इस कार्यवाही में संलिप्त चारों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया।