उत्तराखंड महोत्सव के 500 महिलाओं को मिला सम्मान
पुरस्कार वितरण के साथ महापौर ने किया उत्तराखंड महोत्सव 2019 का समापन

लखनऊ। उत्तराखंड महापरिषद द्वारा आयोजित उत्तराखंड महोत्सव 2019 के पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते हुए महापौर संयुक्त भाटिया ने कहा कि आपका उत्साह और प्यार ही मुझे यहाँ ले कर आया है।इतने कम समय की सूचना पर एवं आज व्यस्ततम कार्यक्रम होने पर भी ये आपका प्यार और सम्मान ही है जो मुझे यहाँ तक खींच लाया है।
विगत 10 दिनों से चल रहे उत्तराखंड महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने वाली सभी कलाकारों विशेषकर बहनों एवं महिलाओं को बहुत बहुत बधाई जिनको यहाँ पुरस्कृत किया गया।आज यहाँ महिला सशक्तिकरण का भी उत्कृष्ट उदाहरण देखने को मिला जहाँ पर 500 महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।
आज के इस अवसर पर मुझे यहाँ आपसे मिलकर बहुत प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है एवं इतने सारे लोगो को एक साथ यहाँ पर एकत्रित करना एवं एकसाथ मंच पर लाना बहुत ही कठिन कार्य है परंतु उत्तराखंड महापरिषद ने यह कार्य उत्तराखंड महोत्सव के माध्यम से बहुत ही बेहतर ढंग से किया।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आयोजनों से कला एवं संस्कृति के साथ साथ आर्थिक लाभ भी उन लोगो को होता है जो दूर दराज के क्षेत्रों से अपने सामानों की बिक्री यहाँ पर करने के लिए आते  है।
 
अंत में उन्होंने कहा कि अपने शहर में फिर  स्वछता सर्वेक्षण होने जा रहा है जिसमे आपकी सबकी जनसहयोग बहुत जरूरी है ।कुछ मापदंड में हम प्रथम स्थान पर है पर कुछ चीजों में अभी सुधार की जरूरत जो कि बिना आपके सहयोग से नही हो सकता ।आप सभी के सहयोग से ही हम अपने शहर को प्रथम स्थान पर ला सकते है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक दीवान सिंह अधिकारी, अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ,महासचिव हरीश चंद्र पंत एवं अन्य गड़मान्य लोग यहाँ उपस्थित रहे।