उन्नाव रेप पीड़िता मामले पर योगी सरकार नैतिक जिम्मेदारी ले : भाकप
लखनऊ। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मण्डल ने आज उन्नाव रेप पीड़िता को रेपकर्ताओं द्वारा कोर्ट जाते वक्त जलाये जाने की घटना की कठोर शब्दों में निन्दा की। भाकपा ने तमाम दोषियों और उनके रक्षकों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
भाकपा के राज्य सचिव डा. गिरीश ने कहाकि दुस्साहसियों ने ये घ्रणित वारदात उस समय अंजाम दी है जब उत्तर प्रदेश सहित समूचे देश में महिला पशु चिकित्सक के साथ घटी दुर्दांत घटना के खिलाफ आंदोलन चल रहा है। ऐसे में उन्नाव की इस घटना का साफ सन्देश है कि यूपी में कानून व्यवस्था सरकार समर्थित तत्वों ने ही ध्वस्त कर रखी है। उन्नाव के सांसद आज भले ही घड़ियाली आंसू बहा रहे हों समय समय पर वे आरोपियों का मनोबल बढ़ाते रहे हैं।
उन्नाव कांड को उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरू से ही ढिलाई से लिया है। शाहजहाँपुर का भी यही हाल है। यदि मामलों में फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट से सजा दिलाई जाती तो अपराधियों की और आगे बढ़ने की हिम्मत न होती। नैतिकता का तकाजा है कि योगी सरकार को जिम्मेदारी लेकर त्यागपत्र दे देना चाहिये।
उत्तर प्रदेश शासन को पीड़िता के इलाज और सुरक्षा की फुलप्रूफ जिम्मेदारी लेनी चाहिए। भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि बलात्कारों, हत्याओं, बदतर कानून व्यवस्था, महंगाई, टेलीफोन और गैस की कीमतों में वृध्दि, निजीकरण आदि सवालों पर जारी आंदोलन और तेज किया जायेगा। पार्टी कमेटियों को निर्देश दिया गया है कि वे इन ज्वलंत सवालों को जनता के बीच ले जाये।
उन्नाव रेप पीड़िता मामले पर योगी सरकार नैतिक जिम्मेदारी ले : भाकपा