लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर हुई बैठक में मण्डल प्रवास की समीक्षा के साथ जिला प्रवास की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया। प्रदेश के 1918 सांगठनिक मण्डलों में सर्वस्पशी, सर्वव्यापी व सर्वसमावेशी समितियों के गठन के लिए मण्डल प्रवासी मण्डलों में प्रवास करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल आगामी कार्ययोजना का खाका खीचा तथा पिछले अभियानों की समीक्षा की। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मजबूत बूथ, सेक्टर व मण्डल संरचना से ही पार्टी की अभेद्य व्यूह रचना तैयार होती है। संगठन में निरंतर प्रवास व निरंतर संवाद पार्टी की निरंतर प्रक्रिया है।
प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विगत दिनों हुए मण्डल प्रवास की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सर्वस्पशी, सर्वव्यापी व सर्वसमावेशी मण्डल समितियों के गठन के लिए मण्डल प्रवासी मण्डलों में प्रवास करेंगे तथा सेक्टर संरचना के पुनर्गठन का काम भी करेंगे। मण्डलों की समिति के गठन में निष्ठावान व ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1918 मण्डलों की निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पादित कराकर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ा काम किया है। अब मण्डल समितियों के गठन की चुनौती सामने है, जिसे पार्टी के पदाधिकारी समय रहते ही पूरा करेंगे।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि जिला प्रवास योजना के तहत आगामी 13 से 17 दिसम्बर तक क्षेत्रीय प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय संगठन मंत्री जिलों में प्रवास पर रहेंगे और नव निर्वाचित जिलाध्यक्षों व मण्डल अध्यक्षों के साथ ही जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। श्री बंसल ने ग्राम स्वराज अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि 30 जनवरी तक चलने वाले अभियान में 12930 गांवों तक प्रवास की योजना में सभी मोर्चो के पदाधिकारी गांवों तक सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास का विजन लेकर गरीब, किसान, नौजवान से संवाद कर रहे है।
श्री बंसल ने कहा कि निरंतर अभियानों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से हमें बूथ, सेक्टर, मण्डल, जिला नेतृत्व से प्रदेश नेतृत्व के सतत संवाद के साथ ही पार्टी से जनता के सतत संवाद की प्रक्रिया को निरंतर बनाये रखना है। जिससे मोदी सरकार एवं योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं भी जनता तक पहुंचे और अन्त्योदय पथ, अन्त्योदय प्रण व अन्त्योदय लक्ष्य की पार्टी की विचारधारा का भी जन-जन तक संचार हो।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री विद्या सागर सोनकर, विजय बहादुर पाठक, गोविन्द नारायण शुक्ला, पंकज सिंह, प्रदेश मंत्री त्रयम्बक त्रिपाठी, वाईपी सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, सुरेश तिवारी, डा. धर्मेन्द्र सिंह, अश्वनी त्यागी, महेश चन्द्र श्रीवास्तव, रजनीकांत महेश्वरी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री रत्नाकर, प्रद्दुम्न, भवानी उपस्थित रहे।
प्रदेश के 1918 सांगठनिक मण्डलों में प्रवास करेंगे भाजपाई