जनवरी में तय होगी राजकीय चालक महासंघ की चुनाव तिथि

उत्तर प्रदेश राजकीय वाहन चालक महासंघ की बैठक

लखनऊ। राजकीय वाहन चालक महासंघ द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा जनवरी 2020 के दूसरे सप्ताह मे होगी। विशेष सचिव कार्मिक से राजकीय वाहन चालक महासंघ की लम्बित समस्याओं के निस्तारण एवं आगामी अधिवेशन के सम्बंध में वार्ता के उपरान्त यह तय किया गया कि प्रदेश में शीत लहरी के प्रकोप एवं नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्पन्न ताजा कानून व्यवस्था के मद्देनजर महासंघ का द्विवार्षिक अधिवेशन जनवरी के दूसरे सप्ताह में प्रान्तीय कार्यसमिति की बैठक में तय किया जाएगा। यह जानकारी महासंघ के अध्यक्ष रामफेर पाण्डेय ने दी।
रामफेर पाण्डेय ने बताया कि पिछली बार 13 नवम्बर को महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल ने विशेष सचिव एवं संयुक्त सचिव से मिलकर अधिवेशन के लिए कर्मचारियों के अवकाश का आग्रह किया था। इस पर विशेष सचिव ने बहुप्रतिक्षित राममंदिर, बाबरी मस्जिद प्रकरण में सर्वाच्च न्यायालय के निर्णय का हवाला देते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर अवकाश के सम्बंध में असमर्थता प्रकट करते हुए चुनाव आगामी तिथि में कराये जाने का आग्रह किया था। वर्तमान समय में नागरिकता संशोधन कानून के चलते प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने एवं शीत लहरी के प्रकोप को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि आगामी जनवरी 2020 के   माह के दूसरे सप्ताह में प्रान्तीय कार्यसमिति की बैठक में चुनाव/ अधिवेशन तिथि तय की जाएगी।