पुलिस प्रताड़ना से तंग युवक ने खुद को लगाई आग

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित बापू भवन के बाहर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश में खुद को आग लगा ली। आग लगने से युवक बुरी तरह झुलस गया। नजारा देख मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर अवस्था में उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां युवक का उपचार किया जा रहा है। इस पूरे मामले में एसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि जमीन पर कब्जे को लेकर युवक ने आत्मदाह की कोशिश की है, इसमें वह झुलस गया है।हालांकि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। युवक का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, बापू भवन के बाहर रविवार सुबह पारा के रहने वाले एक अमित रावत नाम के व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया। पीड़ित ने काकोरी पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। काकोरी के घुरघुरी तालाब चौकी के निवासी अमित रावत ने खुद को आग लगाई इसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया है। पीड़ित का आरोप है कि जितेंद्र चौरसिया नामक युवक ने पीड़ित की जमीन पर किया कब्जा कर लिया है। आरोप है कि आरोपी जितेंद्र चौरसिया और काकोरी पुलिस पर मिलीभगत से उसकी जमीन कब्जाई है। पीड़ित जब शिकायत लेकर थाना पर पहुंचा तो पुलिस ने उल्टा पीड़ित पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया। इसके बाद से न्याय की जगह पुलिस पीड़ित को ही परेशान कर रही है। इसके चलते उसने आत्मदाह की कोशिश की है। इस संबंध में एसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि अमित कुमार का नाम का व्यक्ति पारा क्षेत्र का रहने वाला है। उसका कहना है कि उसके प्लाट पर कोई दूसरा व्यक्ति कब्जा कर रहा है। जिस प्रकरण की जांच हो रही है। युवक ने बापू भवन के सामने आग लगाने की कोशिश करके आत्महत्या करने का प्रयास किया है। अभी इसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक झुलस गया है। पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।