लोक मंगल दिवस से हुआ जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण

लखनऊ। नवम्बर माह के चौथे मंगलवार को महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने लोक मंगल दिवस पर जोन 7 एवं ज़ोन 8 में जनता से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उनके त्वरित निस्तारण करवाने हेतु सक्षम अधिकारी को दिशा निर्देश दिए।


जोन 7 में लोक मंगल दिवस इंद्रा नगर स्थित जोनल कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक आहूत किया गया। मुलायम नगर निवासी सुरेंद्र ने महापौर को बताया कि इलाके में अवैध मीट-मछली मंडी लग रही है, जिससे इलाके में गंदगी और अराजकता का माहौल है। जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी ने को निरीक्षण कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इंदिरा नगर के ए ब्लॉक निवासी आर०के० जोशी ने बताया कि पार्क में सफाई कर्मचारी की नियुक्ति न होने से पार्क में गंदगी व्याप्त है। जिसपर महापौर ने उद्यान अधीक्षक को पार्क में सफाई कराने के लिए निर्देशित किया।




जोन 7 में कुल 23 शिकायतें रजिस्ट्रीकृत की गयी जिसमे अभियन्त्रण की 11, जलकल की 02, कल्याण मंडप की 01, उद्यान की 01, सफाई की 01 एवं कर की 07 शिकायते दर्ज की गयी।

महापौर संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त राकेश यादव, जोनल अधिकारी विद्या सागर गुप्ता, पार्षद वीरेंद्र कुमार, भृगुनाथ शुक्ला, राम कुमार वर्मा, सैयद यावर हुसैन रेशु, मोहम्मद सलीम, मिथलेश चौहान, मुकेश सिंह चौहान, नगर अभियंता समेत अन्य अधिकारी, पार्षद एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

जोन 8 में लोक मंगल दिवस बिजनौर क्रासिंग स्थित जोनल कार्यालय में आहूत किया गया। राजनिखण्ड निवासी विशाल सिंह ने महापौर से शिकायत की कि क्षेत्र में सीवर लाइन पूरी नही पड़ी है और न ही इसकी चैम्बर से जोड़ा गया है। जिससे क्षेत्रवासियों को अनेकों समस्याओ का सामना करना पड़ता है, जिसपर महापौर ने जलकल अभियंता को समस्या समाधान हेतु निर्देशित किया।

तेलीबाग निवासी राधिका परिहार ने महापौर को बताया कि सेक्टर-3 बी में सड़क बनाने के लिए कई बार प्रथनापत्र दिया गया है परंतु अभी तक सड़क नही बनी है जिसपर महापौर ने नगर अभियंता को तत्काल स्थल निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया।

6/33 राजनिखण्ड निवासी राधा कन्नौजिया ने महापौर को बताया कि क्षेत्र में इकोग्रीन वाले नही आते है, जिससे मजबूरन घर से बाहर कूड़ा डालना पड़ता है जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को उक्त क्षेत्र में नियमित ड़ोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया।

जोन 8 में कुल 45 शिकायतें रजिस्ट्रीकृत की गयी जिसमे कर की 08, अभियन्त्रण की 12,  स्वास्थ्य विभाग की 10, मार्ग प्रकाश की 08 पशु विभाग की 01, उद्यान की 04 एवं अतिक्रमण की 02, शिकायत दर्ज की गयी।

महापौर संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी, पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, राम नरेश रावत, कमलेश सिंह, वीना रावत, विनोद मौर्या, जोनल अधिकारी लालमणी त्रिपाठी समेत संबंधित जोन के जोनल अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।