लखनऊ। नवम्बर माह के चौथे मंगलवार को महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने लोक मंगल दिवस पर जोन 7 एवं ज़ोन 8 में जनता से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उनके त्वरित निस्तारण करवाने हेतु सक्षम अधिकारी को दिशा निर्देश दिए।
जोन 7 में लोक मंगल दिवस इंद्रा नगर स्थित जोनल कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक आहूत किया गया। मुलायम नगर निवासी सुरेंद्र ने महापौर को बताया कि इलाके में अवैध मीट-मछली मंडी लग रही है, जिससे इलाके में गंदगी और अराजकता का माहौल है। जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी ने को निरीक्षण कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इंदिरा नगर के ए ब्लॉक निवासी आर०के० जोशी ने बताया कि पार्क में सफाई कर्मचारी की नियुक्ति न होने से पार्क में गंदगी व्याप्त है। जिसपर महापौर ने उद्यान अधीक्षक को पार्क में सफाई कराने के लिए निर्देशित किया।