गोरखपुर में जगतबेला गाहासाड घाट व जालौन में सिन्ध नदी के बिल्लौड़ घाट पर सार्वजनिक नौघाट बनेगा
- गोरखपुर में राप्ती नदी के जगतबेला गाहासाड घाट पर तथा जालौन में सिन्ध नदी के बिल्लौड़ घाट पर एक-एक नये सार्वजनिक नौघाट की गयी व्यवस्था

 

लखनऊ, 4 नवम्बर। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि जनपद गोरखपुर में राप्ती नदी के जगतबेला गाहासाड घाट पर एक नये सार्वजनिक नौघाट की स्थापना की गयी है। इस सम्बन्ध में उप्र शासन लोक निर्माण अनुभाग-2 द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इस सार्वजनिक नौघाट का तात्कालिक अधीक्षण, अधीक्षण अभियन्ता बलिया वृत्त, लोक निर्माण विभाग गोरखपुर में निहित होगा।

इस नौघाट पर नदी के जगलबेला के ओर परगना गौरा और गाहासाड़ की ओर हरनपुर मगहर है तथा नदी के जगतबेला की ओर मोहम्मदपुर माफी, खरबुजहवाॅ, भौरवामल्ल, उकसा भण्डारों और जगतबेला गाहसाड़ की ओर-बोक्टा, कालेसर, केशवपुरा, सूरगहना और टिकरिया गांव है।

श्री गोकर्ण ने बताया कि जनपद जालौन में भी सिन्ध नदी के बिल्लौड घाट पर एक नये सार्वजनिक नौघाट की स्थापना की गयी है, इसकी भी अधिसूचना उप्र लोक निर्माण अनुभाग-2 द्वारा जारी कर दी गयी है। इस सार्वजनिक नौघाट का तात्कालिक अधीक्षण, अधीक्षण अभियन्ता झांसी वृत्त लो.नि. झांसी में निहित होगा।