डीजीपी उप्र ने अयोध्या निर्णय से पहले बारावफात पर सुरक्षा-व्यवस्था के दिये निर्देश
- डीजीपी उप्र ने अयोध्या निर्णय से पहले बारावफात पर सुरक्षा-व्यवस्था के दिये निर्देश

 

लखनऊ, 8 नवम्बर। प्रदेश के पुलिस मुखिया डीजीपी ओपी सिंह द्वारा प्रदेश के समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपदों को 10 नवम्बर को बारावफात के अवसर पर सुदृढ़ सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में मुख्यतः निम्न आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।

डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा है कि त्यौहार रजिस्टर में विगत वर्षो की प्रविष्टियों का अध्ययन कर पुराने एवं सम्भावित प्रकरणों का निस्तारण समय से कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। जुलूस आदि के मार्गो का पूर्व में ही क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी एवं उपजिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण कराते हुए यदि किसी प्रकार का कोई विवाद हो तो तत्काल उसका निस्तारण करा लिया जाय। अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिये जाय कि वह अपनी बीट में भ्रमण कर विवाद आदि की जांच कर ले एवं बीट सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। पीस कमेटी की बैठकों में संभ्रान्त, बुजुर्गों एवं युवाओं को शान्ति एवं सद्भाव बनाये रखने की जिम्मेदारी के लिए प्रेरित किया जाय तथा नागरिक सुरक्षा संगठन एवं विशेष पुलिस अधिकारी/पुलिस मित्रों का भी सहयोग लिया जाय। सोशल मीडिया की खबरों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से प्रसारित होने वाली आपत्तिजनक पोस्ट/अफवाहों का तत्काल सम्बन्धित थानों एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेते हुए वैधानिक कार्यवाही की जाय एवं अफवाहों का खण्डन किया जाय। असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनकी समीक्षा कर आवश्यकतानुसार विधिक कार्यवाही की जाय एवं अभिसूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय किया जाय। डीजीपी ने डिजिटल वालंटिर्यस का प्रभावी उपयोग किया जाय। जुलूस आदि के मार्ग पर आवश्यकतानुसार रूफटाॅफ ड्यूटी एवं समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जाय।