13 नवम्बर को राज्यपाल सुल्तानपुर में, हो रही तैयारी

- प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प करने की मुहिम से जुड़े लोगों से संवाद स्थापित करने 13 नवम्बर को सुल्तानपुर पहुँचेगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल


सुलतानपुर, 10 नवम्बर। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का 13 नवम्बर 2019 को पं. रामनरेश त्रिपाठी सभागार में आने का प्रोटोकॉल आने के बाद तैयारी को अंतिम रूप देने का काउंटडाऊन शुरू हो गया है।भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल जिले में पहुँच रही है।


भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय गोद लेने वालों एवं प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टरों से संवाद स्थापित करने के लिए राज्यपाल 13 नवम्बर को शहर के पुलिस लाइन में हेलीकाप्टर से लैंड करेगी।


भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि राज्यपाल पुलिस लाइन से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल पं. रामनरेश त्रिपाठी सभागार के लिए रवाना होगी। काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगी। राज्यपाल एक घंटे कार्यक्रम में रहने के बाद 12 बजे दोपहर पुलिस लाइन के लिए रवाना हो जायेगी।


आज कार्यक्रम स्थल पं. राम नरेश त्रिपाठी सभागार मैं तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र एवं जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू की अगुवाई में सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, रजनीश मिश्रा, आशीष सिंह रानू, मनोज चतुर्वेदी, दिनेश चौरसिया, अंकुर सिंह एवं बबलू पांडे आदि ने कार्यक्रम स्थल और परिसर का निरीक्षण किया और बैठक कर तैयारी की समीक्षा की।


इस मौके पर उपस्थित नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी को काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बता दें कि काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र ने जिले की प्राथमिक शिक्षा को चुस्त दुरुस्त और सर्वोत्तम बनाने के लिए जिले के लोगों का आह्वान किया था। जिसके क्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के 211 प्रबुद्धजनों व राजनीतिक दलों के जिम्मेदारों ने आगे आकर विद्यालय को गोद लेने का संकल्प पत्र भरा है।


यह एक राजनीतिक दल के नेता का गैर राजनीतिक अभियान है। जिसमें विभिन्न दलों के नेताओं, महाविद्यालय के प्राध्यापकों व प्रबंधकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, डाक्टरों, कमला नेहरू इंजीनियरिंग कालेज के प्राचार्य व अध्यापकों, गैस एजेंसी व पेट्रोल पंप संचालको  एवं  विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के प्रबंधकों ने प्राथमिक विद्यालय को गोद लेकर उसकी दिशा व दशा बदलने का संकल्प लिया है।