सिंचाई के दो अभियंता गुजरात व आन्ध्र प्रदेश रवाना, सौर ऊर्जा प्लांटों का निरीक्षण करेंगे
- सिंचाई विभाग के दो अभियंताओं को गुजरात तथा आन्ध्र प्रदेश में स्थापित सौर ऊर्जा प्लांटों का निरीक्षण करने के लिए रवाना किया गया

 

लखनऊ, 31 अक्टूबर। जलशक्ति विभाग के अधीन सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा नहरों पर कैनाल टाॅप, सोलर पाॅवर प्लांट, सरकारी नलकूपों की जमीनों एवं बेकार भूमि पर सोलर पैनल तथा विभागीय जलाशयों पर फ्लोटिंग पाॅवर प्लांट स्थापित कर सौर ऊर्जा उत्पादन की संभावना तलाशने के लिए गुजरात तथा आन्ध्र प्रदेश में स्थापित पवन ऊर्जा प्लांटों का निरीक्षण करके 15 दिन के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए अधीक्षण अभियन्ता नवीन कपूर, सिंचाई कार्यशाला मण्डल प्रथम कानपुर तथा अधीक्षण अभियन्ता राजीव वार्षष्णेय केन्दीय सज्जा एवं भण्डार आपूर्ति मण्डल-2 लखनऊ को आदेश दिये गये हैं।

विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन डाॅ. सारिका मोहन द्वारा 25 अक्टूबर को जारी आदेश में कहा गया है कि नवीन कपूर तथा राजीव वार्ष्णेय मै. सरदार सरोवर नर्मदा निगम लि. गुजरात के अहमदाबाद में स्थापित कैनाल टाॅप सोलर पाॅवर प्लांट तथा न्यू रिनेवेबल एनर्जी डेवलेपमेन्ट कारपोरशन लि. आन्ध्र प्रदेश सरकार द्वारा विशाखापट्टनम में स्थापित पवन ऊर्जा प्लांट का निरीक्षण करेंगे। इन प्लांटों के कार्यप्रणाली सौर ऊर्जा उत्पादन आदि से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से अपनी रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करायेंगे।