हमीरपुर, महोबा व बाँदा के किसान कर सकेंगे सिंचाई
- अर्जुन सहायक नहर परियोजना दिसम्बर में पूरी होगी

 

- 444 लाख हे. सिंचन क्षमता होगी सृजित

 

लखनऊ, 17 अक्टूबर। जलशक्ति विभाग के अधीन सिंचाई विभाग द्वारा अर्जुन सहायक नहर परियोजना के पूरा होने से 444 लाख हे. सिंचन क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी और इससे हमीरपुर, महोबा एवं बांदा जनपद लाभान्वित होंगे। फिलहाल इस परियाजना से 222 लाख हे. सिंचन क्षमता सृजित हो चुकी है। इस परियोजना को दिसम्बर तक पूरा किया जाना है।

प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जलसंसाधन टी. वेंकटेश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अर्जुन सहायक नहर परियोजना को चालू वित्तीय वर्ष में 953.28 करोड़ ₹ के प्राविधानित बजट के सापेक्ष 372 करोड़ ₹ जारी कर दिया गया है तथा 25 सितम्बर तक 325 करोड़ ₹ व्यय किये जा चुके हैं। इस परियोजना को निर्धारित समय में पूरा करने के कड़े निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं।