बसों में अब पे-टीएम से आनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे
- यूपीएसआरटीसी की बसों में अब यात्री पे-टीएम से आनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे

 

- बुकिंग पर 25 प्रतिशत तक कैशबैक भी मिलेगा

 

लखनऊ, 11 अक्टूबर। यूपीएसआरटीसी की बसों में अब यात्री पे-टीएम के माध्यम से आनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे। साथ ही बुकिंग पर आकर्षक कैशबैक भी मिलेगा। इसके लिए पे-टीएम एवं यूपीएसआरटीसी के बीच एक करार हुआ है। दीपावली पर्व से पूर्व आनलाइन बुकिंग के समस्त फीचर्स अपलोड कर दिये जायेंगे।

यह जानकारी प्रबंध निदेशक, राज्य परिवहन निगम डा0 राज शेखर ने दी। उन्होंने बताया कि पे-टीएम एप के माध्यम से यूपीएसआरटीसी की बसों में आनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा का संयुक्त रूप से उपलब्ध कराई जायेगी। कैशलेश पद्धति से टिकट बुकिंग को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि पे-टीएम द्वारा प्रदेश की बसों में यात्रा करने वाले नागरिकों को 25 प्रतिशत तक कैशबैक की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी, जिसकी अधिकतम सीमा 150 ₹ होगी। इस प्रारंभिक छूट को पाने के लिए बस टिकट बुकिंग कराने वाले यात्री को एक प्रोमोकोड प्रयोग करना होगा, उपलब्ध छूट कैशबैक के रूप में प्राप्त होगी।