- लखनऊ में आयेाजित टैलेंट हंट का सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न
- पर्यवेक्षक के रूप में डा. आजम बेग और हनजला उस्मानी रहे मौजूद
लखनऊ, 21 सितम्बर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के निर्देश पर आज उप्र कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा उप्र कांग्रेस मुख्यालय 10 माल एवेन्यू लखनऊ में आयेाजित ''टैलेन्ट हन्ट'' का आयेाजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। विभाग के चेयरमैन नदीम जावेद के निर्देशानुसार इस टैलेंट हंट के पर्यवेक्षक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता डा. आजम बेग और मुंबई महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता उप्र प्रभारी फरहान आजमी केा बनाया गया था। टैलेंट हंट में किसी कारणवश फरहान आजमी उपस्थित नहीं हो सके उनके स्थान पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हनजला उस्मानी सहित इस मौके पर पूर्वी उप्र अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष रेहान खालिद मौजूद रहे।
पूर्वी उप्र अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष रेहान खालिद ने बताया कि आज के आयोजन में पूर्वी उप्र के सभी 40 जिलों के लगभग 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें युवाओं की भागीदारी अधिक रही। उन्होने बताया कि उप्र कांग्रेस की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका वाड्रा, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन नदीम जावेद के दिशा निर्देशन में प्रयासों से पदाधिकारियों की नियुक्ति उनके कार्यक्षमता के अनुसार ग्राउण्ट स्तर से की जानी है और संगठन के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं की एक नई टीम का गठन किया जाना है जो समाज हित में, देश हित में और संगठन हित में सबको साथ लेकर कार्य करें।
श्री खालिद ने बताया कि कार्यकर्ताओं के चयन के लिए इसी प्रकार का आयोजन पश्चिमी उप्र के लिए भी जल्दी आयोजित किया जाना है। आज के कार्यक्रम और सफल आयोजन की विस्तृत रिपोर्ट दोनों मौजूद पर्यवेक्षक अल्पसंख्यक विभाग नई दिल्ली में जल्द ही कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे जहां से पूर्वी उप्र अल्पसंख्यक विभाग कार्यकारिणी को अंतिम रूप दिया जाएगा।
श्री खालिद ने बताया कि आज के इस आयोजन में मुख्य रूप से अख्तर मलिक, शहनवाज खान, डा. खलील, अरूण डाली, शाज अहमद, जियाउद्दीन, मो. शोएब, आसिम मुन्ना, मो. जीशान, शाहीन खान, शाकिर हुसैन, अमानुर्रहमान एडवोकेट सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।