अरबी फारसी मदारिस एसोसिएशन के पदाधिकारी सम्मानित

- लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अरबी फारसी मदारिस एसोसिएशन के पदाधिकारी सम्मानित    

लखनऊ, 2 सितंबर। मदरसा शिक्षा परिषद के मेधावी छात्रों को सम्मानित किए जाने पर मदरसा बोर्ड के सदस्यों ने अरबी फारसी मदारिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया और उनके प्रयासों की भरपूर सराहना की।
लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक आरपी सिंह, बोर्ड के सदस्य अजमल हुसैन जैदी, जिरगामुद्दीन खान ने एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां, प्रांतीय सचिव हाफिज इमरान रजा, हाजी रिजवान खां, ताहिर हसन, प्रांतीय प्रवक्ता राशिद हुसैन राही, मौलाना इमरान, गुलाम अहमद रजा आदि को फूलमाला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


श्री सिंह ने कहा कि एसोसिएशन के द्वारा इकबाल मियां के प्रयासों से मदरसा बोर्ड के मेधावी छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए सम्मानित किया जाना निःसंदेह सराहनीय और अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के प्रयास और पहल पर ही मदरसा बोर्ड ने मेधावी छात्रों को नकद पुरस्कार राशि के रूप में पांच हजार रुपये देने का निर्णय लिया है। इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से बरेली, कानपुर मण्डल के अलावा प्रदेश के अधिकतर मण्डलों के मेधावी छात्रों को सम्मानित कराया गया।


इस अवसर पर उर्दू एकेडमी के सदस्य डॉ. शादाब, फखरूददीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के सदस्य मोहम्मद नईम, अम्बेडकर, शमशेर गाजीपुरी, अब्दुल गफ्फार फारूकी, मोहम्मद इरफान, मौलाना फुरकान, मिर्जा अजीम बेग, ताहिर हसन, बिलाल खां, मुईन खान, शारिक अली, मोहम्मद अनीस, डॉ. इजहार उद्दीन, सईद अख्तर, सैयद हैदर अली, इलियास बेग, हाफिज मो. जाहिद आदि की उपस्थिति रही।