उद्यान विभाग में औद्यानिक योजनाओं के लिए 648.60 लाख ₹ मिला
- राष्ट्रीय औद्यानिक मिशन योजना के अन्तर्गत 648.60 लाख रूपये

की धनराशि अवमुक्त

 

लखनऊ, 15 अगस्त। उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय औद्यानिक मिशन योजनान्तर्गत सब्सिडी तथा प्रशिक्षण हेतु यात्रा एवं अन्य प्रासंगिक व्यय मद में 648.60 लाख रूपये की धनराशि जारी किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह जानकारी अनुसचिव उद्यान शकील अहमद सिद्दीकी ने देते हुये बताया कि उद्यान विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये गये हैं।

      श्री सिद्दीकी ने कहा कि राष्ट्रीय औद्यानिक मिशन के अन्तर्गत केन्द्रांश की धनराशि 9 करोड़ 63 लाख 75 हजार रूपये के सापेक्ष राज्यांश की धनराशि 6 करोड़ 42 लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत की गयी है। इस प्रकार कुल 16 करोड़ 06 लाख 25 हजार रूपये में से 5 करोड़ 98 लाख 60 हजार रूपये सब्सिडी मद में तथा 50 लाख रूपये प्रशिक्षण हेतु यात्रा एवं अन्य प्रासंगिक व्यय मद में स्वीकार करते हुये कुल 6 करोड़ 48 लाख 60 हजार रूपये की धनराशि योजनान्तर्गत अवमुक्त की गयी है।