- गणतंत्र दिवस पर प्रदेश की झांकी विषय चयन के लिए हुई
विशेषज्ञ समिति की बैठक
लखनऊ, 8 अगस्त। आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 पर देश की राजधानी दिल्ली में उ0प्र0 की झाँकी को स्थान दिलाने और झाँकी विषय चयन के लिए आज यहां सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में सूचना निदेशक शिशिर के निर्देश पर संयुक्त सूचना निदेशक विनोद कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सहायक निदेशक सूचना राम मनोहर त्रिपाठी ने विशेषज्ञ समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए विचार आमंत्रित किए।
बैठक में अयोध्या शोध संस्थान (संस्कृति विभाग) के निदेशक वाई0पी0 सिंह ने प्रदेश के धार्मिक, ऐतिहासिक, पर्यटन, संस्कृति जैसे कई विषयों पर झाँकी की थीम बनाने को लेकर चर्चा की। संयुक्त निदेशक सूचना विनोद कुमार पाण्डेय ने कहा कि झाँकी की थीम ऐसी ली जाए जो प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत कर सके। उन्होंने बैठक में गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में निकलने वाली झाँकियों के लिए निर्धारित तकनीकी पक्ष से भी अवगत कराया। संस्कृति विभाग से सुश्री रीनू रंगभारती ने झाँकी के लिए कई उपयोगी स्लोगन प्रस्तुत किए। बैठक में उपस्थित कला महाविद्यालय से डा0 संजीव, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से संजय अस्थाना, संगीत महाविद्यालय से डा0 मनोज कुमार मिश्र, संगीत नाटक अकादमी से सुश्री शैलजा, ललित कला अकादमी से डा0 राजेन्द्र सिंह पुण्ढीर ने झांकी संयोजन के लिए कई उपयोगी सुझाव दिये।