- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सड़क निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश
- 5 जनपदों में संपर्क मार्गो की मरम्मत के लिए जारी की गयी 79 करोड़ से अधिक की धनराशि
लखनऊ, 13 अगस्त। उत्तर प्रदेश के 5 जनपदों वाराणसी, देवरिया, गाजियाबाद, श्रावस्ती व गोण्डा के 14 संपर्क मार्गो की मरम्मत करने व मजबूत बनाने के साथ ही चैड़ीकरण हेतु चल रहे कार्यों को और अधिक गति प्रदान करने हेतु 79 करोड़ से अधिक की धनराशि निर्गत की गई है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इन कार्यों को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन मार्गों के सुदृढ़ीकरण से आवागमन सुगम होगा तथा क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास में तेजी आयेगी, इसके अलावा अंबेडकरनगर के 4 मार्गों जैसे मंसूरपुर संपर्क मार्ग, मिर्जापुर संपर्क मार्ग, भीखपुर कला संपर्क मार्ग व बड़ाहखुर्द संपर्क मार्गों के चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुए बताया गया है कि इनके लिए रू 174 लाख रूपये की धनराशि निर्गत की गई है।