रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ का दौरा किया
लखनऊ, 23 अगस्त। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 23 अगस्त को लखनऊ का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने मुख्यालय मध्य कमान और 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर का दौरा किया। यह दौरा लखनऊ छावनी में मध्य कमान युद्ध स्मारक स्मृतिका में पूरे माल्यार्पण समारोह के साथ शुरू हुआ।
इसके बाद रक्षा मंत्री मुख्यालय मध्य कमान गए जहां उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य कमान द्वारा परिचालन और प्रशासनिक मुद्दों पर एक विस्तृत जानकारी दी गई। इसके बाद रक्षा मंत्री 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने केंद्र में प्रशिक्षण सुविधाओं का जायजा लिया और पैरा स्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और मार्शल आर्ट जैसी विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों का प्रदर्शन भी देखा।
11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित बड़ाख़ाना के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में तैनात रक्षा कर्मियों और प्रशिक्षण केंद्र के रंगरूटों के साथ खुलकर बातचीत की। उन्होंने मध्य कमानकी युद्ध क्षमता और परिचालन तत्परता में अपनी खुशी और विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने सेवारत सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण और प्रशासन को सुनिश्चित करने के लिए कमान द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर भी संतोष व्यक्त किया।