जिला व ब्लाक स्तर पर साफ्टवेयर भुगतान प्रणाली का प्रशिक्षण आज से
लखनऊ, 7 अगस्त। उ0प्र0 में पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जनपदों एवं विकास खण्ड स्तर पर प्रिया साॅफ्ट-पी0एफ0एम0एस0 के एकीकृत साॅफ्टवेयर की आनलाइन भुगतान प्रणाली को सही ढंग से क्रियान्वित करने के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। पहले चरण में कल 08 अगस्त 2019 को मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक/जिला परियोजना प्रबन्धक एवं अपर जिला परियोजना प्रबन्धक द्वारा समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0), प्रति विकास खण्ड 05 सचिव (जिनके पास लैपटाॅप उपलब्ध हो) तथा प्रति ब्लाक 02 दक्ष कम्प्यूटर आपरेटर को प्रशिक्षण दिया जायेगा दूसरे चरण में  11 एवं 13 अगस्त, 2019 को प्रशिक्षित सहायक विकास अधिकारी (पं0), ग्राम पंचायत सचिव तथा कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा समस्त ग्राम प्रधान/समस्त ग्राम पंचायत सचिव को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए निदेशक पंचायतीराज डाॅ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि जनपद एवं विकास खण्ड स्तरीय आयोजित प्रशिक्षण सत्र में समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0), ग्राम पंचायत सचिव एवं समस्त ग्राम प्रधानों द्वारा अनिवार्य रूप से भाग लिया जाये, जिससे कि प्रिया साॅफ्ट-पी0एफ0एम0एस0 के एकीकृत साॅफ्टवेयर से आनलाइन भुगतान प्रणाली को समस्त ग्राम पंचायतों में सुचारू रूप से लागू किया जा सके।

डाॅ0 तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र में होने वाले व्यय का भुगतान राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के प्रशिक्षण मद से आर0जी0एस0ए0 की मार्गदर्शिका के अनुसार जनपदों द्वारा वास्तविक बिल वाउचर की मूलप्रति उपलबध कराने की दशा में किया जायेगा। जिन जनपदों में पूर्व से ही आर0जी0एस0ए0 के प्रशिक्षण मद मेें गत वर्ष की धनराशि उपलब्ध/अवशेष है, वे उपलब्ध/अवशेष धनराशि का उपयोग वर्ष 2019-20 में उक्त प्रशिक्षण के लिए कर सकते हैं।

डाॅ0 तिवारी ने बताया कि निदेशालय स्तर पर 24 जून 2019 से 01 जुलाई 2019 के मध्य प्रिया साॅफ्ट-पी0एफ0एम0एस0 के एकीकृत साॅफ्टवेयर पर मण्डल/जनपद स्तर पर समस्त मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक/जिला परियोजना प्रबन्धक एवं अपर जिला परियोजना प्रबन्धक को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जा चुका है।