- औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने प्रदेश में निवेश एवं रोजगार वृद्वि हेतु की बैठक
लखनऊ, 28 अगस्त। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना की अध्यक्षता में आज विधान भवन स्थित सभागार में निवेश व रोजगार में वृद्धि हेतु एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में श्री महाना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नीति क्रियान्वयन के जो मामले लम्बित हैं उन विभागों को दो दिन में अनुस्मारक भेजा जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इम्पावर्ड कमेटी की बैठक प्रत्येक दो महीने में एक बार अवश्य की जाये।
श्री महाना ने प्रदेश में औद्योगिक विकास में तेजी लाने एवं अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि हमें इस प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी कि निवेश की प्रगति जानने के लिए समय-समय पर अनुश्रवण होता रहे।
बैठक में प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह, सचिव संतोष यादव सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
इम्पावर्ड कमेटी की बैठक हर दो महीने में एक बार अवश्य