कक्षा 9-10 के छात्रों को 356 करोड़ रु. मिलेगा
पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना की समय सारणी निर्धारित

 

10 सितम्बर तक आन लाइन आवेदन

 

लखनऊ, 8 जुलाई। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने शैक्षिक सत्र 2019-20 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 09-10) योजना के तहत पात्र छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन किये जाने के लिए समय सारिणी निर्धारित कर दी है। इस योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 356.5 करोड़ रूपये प्राविधानित हैं।

 विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत पात्र छात्र-छात्राएं 10 सितम्बर 2019 तक आन लाइन आवेदन कर सकते हैं। सम्बन्धित छात्र-छात्राओं द्वारा आन लाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी विलम्बतम 17 सितम्बर, 2019 तक आवश्यक संलग्नकों के साथ सम्बन्धित विद्यालय अथवा शिक्षण संस्थान में जमा किये जा सकेंगे।

 

विद्यालय अथवा शिक्षण संस्थान के स्तर पर छात्रों से प्राप्त आवेदन पत्र की हार्डकापी के आधार पर मिलान/सत्यापन किये जायेंगे तथा नियमानुसार पात्र पाये गये छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र विलम्बतम 24 सितम्बर, 2019 तक आनलाइन अग्रसारित किये जायेंगे।