बस्ती सांसद समेत 10 पर दर्ज एफआईआर

बस्ती से सांसद प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ रहे



लखनऊ, 14 मई। देश में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। इस बीच उप्र के 


बस्ती जनपद के सांसद प्रत्याशी हरीश द्वीवेदी पर मतदान के समय मारपीट का आरोप लगा और विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है। श्री द्वीवेदी भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। वर्तमान में वह बस्ती के ही सांसद भी हैं।बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी पर अपने गांव के बूथ पर लोगपा कंडीडेट पंकज से की थी मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है। लोक गंठबंधन पार्टी के उम्मीदवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किय गया है। इसके अलावा श्री द्वीवेदी पर बलवा, मारपीट व जानलेवा हमले का आरोप है।


स्थानीय लोगो के अनुसार तेलियाजोत बूथ पर पोलिंग के दिन पंकज दुबे की पिटाई की गई थी, पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही करते हुए नगर थाने में सांसद हरीश समेत 10 अन्य पर मुकदमा दर्ज किया। धारा 147, 504, 506 व 323 आईपीसी के तहत हुई एफआईआर की गई है। हालाांकि इस संंबंध पुलिस प्रशासन कुछ भी कहने से इंकार कर रही है।