सम्भल के धनारी में 3 शातिर वाहन चोरों को दबोचा

सम्भल के धनारी में 3 शातिर वाहन चोरों को दबोचा


- चोरी की 15  मोटर साइकिलें, 2 तमन्चे 315 बोर, 4 जीवित कारतूस बरामद


 


लखनऊ, 7 फरवरी (सं.)। जनपद सम्भल के थाना धनारी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम भकरौली चौराहा से चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार संदिग्ध 3 अभियुक्तों को चोरी की 1 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।


डीजीपी के प्रवक्ता आरके गौतम ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की 15 मोटर साइकिलें व 2 तमन्चे 315 बोर, 4 जीवित कारतूस बरामद हुए।


उन्होंने बताया कि पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उनका वाहन चोरी करने का एक संगठित गिरोह है, जो थाना क्षेत्र व गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली आदि जनपदों में माल, सिनेमा हाल, अस्पताल, बैंक आदि स्थानों जहां पर अधिक वाहन खड़े होते हैं, वहांं से गिरोह के सदस्य लाॅक तोड़कर व चाभी मिलाकर वाहनों की चोरी कर, चोरी किये गये वाहनों को एक स्थान पर एकत्रित करते हैं। चोरी किये गये वाहनों की नम्बर प्लेट बदलकर, उनके फर्जी कागजात तैयार कर, ग्राहक मिलने पर वाहनों को बेच देते हैं।



    उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त कुॅवरपाल उर्फ मंटू के विरूद्ध थाना गुन्नौर, धनारी में चोरी, गैंगेस्टर एक्ट, आबकारी एक्ट आदि के 6 अभियोग एवं अभियुक्त दरियांंव के विरूद्ध थाना गुन्नौर पर अपहरण, हत्या का प्रयास, आर्मस एक्ट आदि के 5 अभियोग पंजीकृत हैं।
    इस सम्बन्ध मेंं थाना धनारी पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।