पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 22 अधिकारियों का स्थानांतरण

- प्रदेश सरकार ने पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 22 अधिकारियों का स्थानांतरण
-इनमें विभिन्न जनपदों के 11 सीओ व कुम्भ मेला में ड्यूटी के लिए लगाए गये 7 अधिकारी हैं



लखनऊ, 18 फरवरी टी.टी. समाचार । प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे स्थानांतरण के क्रम में शासन ने सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 22 अधिकारियों का स्थानांतरण कर नई तैनाती दी है। इसमें विभिन्न जनपदों के 11 सीओ हैं और अपनी तैनाती स्थल से कुम्भ मेला प्रयागराज में ड्यूटी के लिए सम्बद्ध किये गये सात अधिकारी हैं।
शासन द्वारा सोमवार को किये गये स्थानांतरण में आलोक मिश्र को पुलिस उपाधीक्षक प्रयागराज से पुलिस उपाधीक्षक संतकबीरनगर, महेंद्र प्रताप सिंह को बलिया से सीतापुर, प्रदीप सिंह चंदेल को चंदौली से मुरादाबाद, कैलाश चंद्र पांडे को हमीरपुर से मथुरा, आनंद कुमार पांडे को संत कबीरनगर से मंडला अधिकारी कानपुर नगर, तौकीर अहमद को सीतापुर से विशेष जांच लखनऊ, स्वतंत्र कुमार सिंह को उन्नाव से लखनऊ, पवन कुमार को लखनऊ से उन्नाव, अनुज कुमार चौधरी को अलीगढ़ से प्रतापगढ़, राणा महेंद्र प्रताप सिंह को जीआरपी सहारनपुर से कुशीनगर, रमेशचंद्र को प्रतापगढ़ से मंडला अधिकारी बस्ती, गया दत्त मिश्र को प्रतापगढ़ से संतकबीरनगर, अनुराग सिंह को एटीएस लखनऊ से हमीरपुर, प्रयागराज में पुलिस उपाधीक्षक शैलेंद्र सिंह परिहार को प्रतिनियुक्ति बाणिज्यकर इटावा से झांसी, शिव नारायण को पुलिस उपाधीक्षक चंदौली के पद से झांसी के लिए स्थानांतरणाधीन अब पीटीसी सीतापुर, बालकृष्ण को सहायक सेनानायक 6वीं पीएसी मेरठ के पद से कुम्भ ड्यूटी अब पुलिस उपाधीक्षक ईओडब्ल्यु वाराणसी, रामलखन मिश्र को सहायक सेनानायक 37वीं पीएसी कानपुरनगर से कुम्भ ड्यूटी अब जीआरपी सहारनपुर, अशोक कुमार सिंह को सहायक सेनानायक 4वीं पीएसी प्रयागराज से कुम्भ ड्यूटी अब आगरा, जिलाजीत को सहायक सेनानायक 42वीं पीएसी प्रयागराज से कुम्भ ड्यूटी अब प्रतापगढ़, मानिक चंद्र मिश्र को सहायक सेनानायक विशेष रेंज सुरक्षा वाहिनी से कुम्भ ड्यूटी अब बुलंदशहर, एहसान उल्ला खां को सहायक सेनानायक 10वीं पीएसी बाराबंकी से कुम्भ ड्यूटी अब विशेष जांच लखनऊ और लल्लन सिंह को सहायक सेनानायक 37वीं पीएसी कानपुरनगर से कुम्भ ड्यूटी अब मुरादाबाद में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।