पोस्टल बैलट अधिकारी पुलिसकर्मी व होमगार्डों से दिलाएंगे वोट

- पोस्टल बैलट अधिकारी पुलिसकर्मियों व होमगार्डों से दिलाएंगे वोट
-एएसपी स्तर के अधिकारी बनेंगे पोस्टल बैलेट अधिकारी
-पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी होंगे विधानसभा स्तरीय पोस्टल अधिकारी
लखनऊ, 18 फरवरी सं. । लोकसभा चुनाव में अब पुलिसकर्मी और होमगार्ड भी समय से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस पुण्य कार्य से ये वंचित न रह जाएं इसके लिए एएसपी स्तर के एक अधिकारी को पोस्टल बैलेट अधिकारी बनाया जाएगा। इसके अलावा उसी जनपद के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को विधानसभा स्तरीय पोस्टल अधिकारी बनाए जाने का डीजीपी ओपी सिंह द्वारा निर्देश दिया गया है।
गृह विभाग के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस विभाग के सभी उच्चाधिकारियों समेत जनपदों के कप्तानों को 
लोकसभा चुनाव में पुलिसकर्मियों व होमगार्डों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराये जाने, उनका एपिक कार्ड बनाए जाने व पोस्टल बैलट के माध्यम से मताधिकार प्रयोग के संबंध में दिशा-निर्देश दिया है।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस विभाग के सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालय के लिए एएसपी स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी पोस्टल बैलट नियुक्त करेंगे। पोस्टल बैलट के प्रयोग के लिए यह आवश्यक है कि सभी का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो और उनका एपिक कार्ड बना हो। उन्होंने बताया कि नोडल पुलिस अधिकारी अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मियों जिनकी चुनाव में ड्यूटी लगेगी, उनका डेटाबेस तैयार कराएंगे। जो चुनाव ड्यूटी पर हों उन्हें ही पोस्टल बैलट की व्यवस्था अनुमन्य होगी।