मुख्यमंत्री योगी शहीद पंकज कुमार के परिजनों से भेंट की
- मुख्यमंत्री योगी शहीद पंकज के परिजनों से भेंट की

 

- संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है : मुख्यमंत्री

 

- शहीद के परिजनों की हर सम्भव मदद की जाएगी : मुख्यमंत्री

 

लखनऊ, 17 फरवरी भास्कर सिंह। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद महराजगंज स्थित ग्राम हरपुर टोला बेलहिया पहुंचकर 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी हमले में शहीद पंकज कुमार त्रिपाठी के परिजनों से भेंट की। उन्होंने शहीद पंकज कुमार त्रिपाठी के प्रति श्रद्धधांंजलि अर्पित कर उनके परिजनों को ढांढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है। शहीद के परिजनों की हर सम्भव मदद की जाएगी।

 

मुख्यमंत्री योगी ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि भारत माता के अमर सपूत, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए तथा आतंकवाद से लड़ते हुए अपने प्राण न्योछावर किए, उनका योगदान अविस्मरणीय है।

 

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री योगी के निर्देशों के क्रम में शहीद पंकज कुमार त्रिपाठी की पत्नी श्रीमती रोहिणी को 20 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध करायी जा चुकी है, जबकि शहीद के पिता को 5 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध करायी जा चुकी है। इसके अलावा, शहीद पंकज कुमार त्रिपाठी की पत्नी को लगभग एक एकड़ (0.386 हेक्टेयर) कृषि भूमि भी उपलब्ध करा दी गयी है।

 

इसके अलावा, शहीद पंकज कुमार त्रिपाठी के पैतृक गांव में शहीद पंकज स्मृति द्वार का निर्माण, शहीद पंकज स्मारक क्रीड़ास्थली, शहीद पंकज स्मारक स्थली, मेन रोड से शहीद पंकज के आवास तक मार्ग प्रकाश की व्यवस्था, बेलहिया प्राथमिक विद्यालय तक सम्पर्क मार्ग, बेलहिया प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प तथा शहीद पंकज के नाम इसका नामकरण भी राज्य सरकार द्वारा कराया जाएगा।