माकपा ने आतंकवादी हमले की निंदा की

माकपा ने आतंकवादी हमले की निंदा की

लखनऊ, 17 फरवरी सं.। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उ0प्र0 राज्य सचिव मण्डल ने जम्मू कश्मीर में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के ऊपर आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गये हैं और तीन दर्जन से ज्यादा घायल हैं।



पार्टी राज्य सचिव मण्डल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने तीन साल पहले
कश्मीर में राजनैतिक प्रक्रिया शुरू करने की बात कही थी और इसके लिए जम्मू
कश्मीर की जनता के विभिन्न हिस्सों से बातचीत करना शामिल था। जिसे सरकार ने पूरा नहीं किया, जिसे पूरा किया जाना चाहिए।



पार्टी ने अपने बयान में कहा है कि केन्द्र सरकार को कश्मीर में शांति एवं
सामान्य जीवन बहाल करने के लिए उचित कदम उठाना चाहिए। पार्टी ने आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की है। राज्य सचिव मण्डल ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि शहीदों के परिजनों को कम से कम 50 लाख प्रति परिवार मुआवजा तथा कम से कम परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाय।