लोकदल ने सुरक्षा एजेंसियों को कटघरे में खड़ा किया

लोकदल ने सुरक्षा एजेंसियों को कटघरे में खड़ा किया
लखनऊ, सं.। पुलवामा में हुई आतंकवादी घटना के बाद लोकदल ने सुरक्षा एजेंसियों को कटघरे में खड़ा किया है। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आतंकियों पर कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री मोदी का अब कहना कि सेना को पूरी तरह से छूट दे दी गई है, यह अब समझ से परे है।
श्री सिंह ने बताया कि आतंकवादियों के प्रति सेना को फ्री हाथ दिये जाने का ऐलान तो सरकार द्वारा और राज्यपाल ने बहुत पहले से ही कर रखा है। इसके अलावा यह बात भी सामने आती है कि सेना का केंद्रीय बल को तो पहले से ही पूरी तरह से छूट मिली है। उन्होंने कहा कि 40 जवानों की शहादत की कश्मीर समस्या का उचित समाधान न निकालने के कारण ही ऐसी घटना हुई है।