विश्व रिकार्डधारी अमन सिंह गुलाटी ने असाधारण क्षमताओं वाले बच्चों को दिया चित्र कला का ज्ञान

विश्व रिकार्डधारी अमन सिंह गुलाटी ने असाधारण क्षमताओं वाले


बच्चों को दिया चित्र कला का ज्ञान


 


 



लखनऊ, 21 जनवरी (टी.टी. न्यूज)। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गत दिवस छह बार विश्व कीर्तिमान बनाने वाले युवा कलाकार अमन सिंह गुलाटी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा के जरिए राजधानी का नाम रोशन कर दिया, इस बार श्री गुलाटी ने कोई विश्व कीर्तिमान बना कर नहीं बल्कि लखनऊ राजधानी की एक संस्था जो अनाथ वहां मेंटली रिटार्डेड बच्चों की देखभाल करती है, वहां जाकर बच्चों को चित्रकला का ज्ञान दिया। वह चित्र कला का कॉम्पिटिशन कराकर पुरस्कार वितरित किए जिसमें आयुष्मान, शुभम वहां इश्रा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये। विशेष बातचीत के दौरान अमन सिंह गुलाटी ने बताया कि वह वह महीने में चार दिन राजधानी लखनऊ में आकर ऐसे बच्चों से मिलकर उन्हें चित्र कला का ज्ञान देंगे वह अन्य कॉम्पिटिशन कराया करेंगे। इतना ही नहीं अमन गुलाटी ने बताया कि वे ऐसे पांच हजार बच्चों को लेकर राजधानी लखनऊ में एक विश्व कीर्तिमान भी बनवाएंगे। साथ ही श्री गुलाटी ने जीवन ज्योति संस्थान के अध्यक्ष एस लाल जी का भी धन्यवाद किया जो इतना नेक कार्य कर रहे हैं। आपको बताते चले कि अमन एक युवा चित्रकार हैं जिन्होंने पांच विश्व कीर्तिमान बना चुके हैं। अमन पिछले तीन वर्षों से अपने जनपद लखीमपुर खीरी में भी निशुल्क रूप से चित्र कला का ज्ञान दे रहे हैं, जिसमें वह बेसहारा बच्चों को पढ़ाते हैं और उन्हें राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। अमन के इस नेक कार्य में पहले दिन अतुल्य मिल्क ग्रुप, ग्लोबल इंस्टीट्यूट डायरेक्टर अरविन्द श्रीवास्तव वहां अमन आर्ट वर्ल्ड एवं जीवन ज्योति संस्थान की टीमें साथ रही।