राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय दल ने पुलिस विभाग में शैक्षिक भ्रमण किया

राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय दल ने पुलिस विभाग में 4 दिवसीय उप्र का शैक्षिक भ्रमण किया



लखनऊ, 29 जनवरी (भास्कर सिंह)। राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय का एक 16 सदस्यीय दल रियर एडमिरल डीएम सूडान एसडीएस के नेतृत्व में आईटैक्स यूपी-100 का चार दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया गया।


यह भ्रमण दल अभी एक फरवरी तक प्रदेश में विभिन्न संस्थाओं में जाएगा। डीजीपी ओपी सिंह द्वारा भ्रमण में आये दल को उप्र पुलिस द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।


डीजीपी ओपी सिंह ने उप्र पुलिस की ओर से संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यूपी-100 द्वारा आपातकालीन स्थिति में तत्काल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करना, सार्वजनिक स्थानों विशेषतः राजमार्गों की सुरक्षा सृदृढ़ करना, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं गुमशुदा बच्चों के लिए विशेषरूप से आपातकालीन स्थिति में बेहतर सेवा दी जा रही है।


वूमन पावर लाइन-1090 किस तरह से महिला संबंधी अपराधों को रोकने व कम करने में यह सहायक सिद्ध हो रही है तथा किसी प्रकार महिला सशक्तीकरण में अपना योगदान दे रही उस पर भी प्रकाश डाला। इसके अलावा डीजीपी श्री सिंह ने प्रदेश के नागरिकों को बेहतर सेवा देने, पुलिस कार्यप्रणाली में पारदर्शिता तथा निष्पक्षता के वातावरण का सृजन करने के लिए यूपी कॉप मोबाइल ऐप के माध्यम से नई प्रणाली विकसित की गयी, जिसमें एफआईआर, चरित्र सत्यापन एवं विभिन्न प्रकार की नागरिक सेवाओं को जनसामान्य द्वारा आसानी से प्राप्त किये जा रहे हैं।


इस अवसर पर एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार, एडीजी तकनीकी सेवाएं आशुतोष पांडेय, एडीजी रेलवे संजय सिंघल, एडीजी आईटैक्स यूपी-100 डीके ठाकुर, आईजी एसटीएफ अमिताभ एस समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।