मुजफ्फरनगर दंगों वाले केस मामले पर भाकपा का आरोप

मुजफ्फरनगर दंगों में विभिन्न धाराओं वाले केसों को वापस लेने का भाकपा ने आरोप लगाया
लखनऊ, 29 जनवरी (संं.) । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान विभिन्न धाराओं वाले केसों को वापस लेने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार के फैसले की कड़े शब्दों में भर्तसना की है।


पार्टी राज्य सचिव डा. गिरीश ने मंगलवार को राज्य सरकार के इस निर्णय को न्याय के सिद्धांंत की हत्या बताया और तत्काल वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में मुजफ्फरनगर और उसके समीपस्थ जनपदों में भाजपा और संघ द्वारा प्रायोजित दंगों में सरकारी तौर पर 66 लोग मारे गये थे और 50 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुये थे।


सरकार के इस समाजविरोधी कदम का विरोध करते हुए 5 फरवरी को भाकपा इसके विरोध में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी।