एनआरआई की परेशानी निस्तारण को यूपी पुलिस का ट्विटर हैंडल है

एनआरआई की परेशानी निस्तारण को यूपी पुलिस का ट्विटर हैंडल बनाया गया है : डीजीपी



लखनऊ, 29 जनवरी सं.। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि प्रवासी भारतीयों की सुविधा के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उनकी समस्याओं का पूर्ण रूप निवारण करने के लिये @UPPolNRI ट्विटर हैण्डिल बनाया गया है, जिसके माध्यम से पुलिस द्वारा प्रवासी भारतीयों की प्रत्येक समस्याओं का निराकरण किया जाता है।


उन्होंने बताया कि प्रवासी भारतीयों के लिये ई-मेल आईडी uppolicenri@gmail.com भी बनाया गया है जिस पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जा रहा है।



उन्होंने बताया कि डीजीपी मुख्यालय में NRI सेल का गठन किया गया है। एनआरआई की समस्याओं के लिए पुलिस उपाधीक्षक सुश्री अंशु जैन को मुख्य कोआर्डिनेटर बनाया गया है।


उन्होंने बताया कि विदेशों में निवास कर रहे प्रवासी भारतीयों के लिये डिजिटल वालंटियर बनाये गये हैं। उप्र पुलिस द्वारा प्रवासी भारतीयों की पूर्ण रूप से सुरक्षा की जा रही है।


प्रवासी भारतीयों की शिकायतों का निस्तारण यूपी-100 के माध्यम से भी किया जा रहा है। साथ ही साथ पुलिस उप्र सरकार की एनआरआई डिपार्टमेेन्ट के साथ इन्ट्रीगेशन आफ एफर्ड एंड बेटर सर्विसेज के लिये सम्मिलित रूप से कार्य कर रही है।