भाकपा ने ओला वृष्टि से नुकसान का मुआवजा देने की मांग की

भाकपा ने ओला वृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की



लखनऊ, 29 जनवरी सं.। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदेश भर में ओला वृष्टि और तूफान से हुयी बरबादी पर भारी चिन्ता व्यक्त किया है। भाकपा राज्य सचिव डा. गिरीश ने प्रदेश की योगी सरकार से इस बरबादी पर तत्काल ध्यान केन्द्रित करने की मांग की है।
भाकपा नेता डा. गिरीश ने कहा कि उप्र के किसान पहले ही आवारा पशुओं, नील गायों, बन्दरों आदि से फसल की बरवादी की मार झेल रहे थे अब मौसम की मार ने उनकी समस्याओं को और भी बड़ा दिया है।


गत दो दिन से ओलों के गिरने और बवंडर से सरसों, आलू आदि की फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है और अब मौसम विभाग ने आगे भी वारिश, ओले और तूफान आने की भविष्यवाणी की है।


इससे किसानों के माथे पर चिन्ता की लकीरें खिंचना स्वाभाविक है।