अन्तर्राष्ट्रीय वेटलैण्ड दिवस पर प्रदेश में आयोजित होगा बर्ड फेस्टिवल
अन्तर्राष्ट्रीय वेटलैण्ड दिवस के अवसर पर 2 फरवरी को पूरे प्रदेश 

में आयोजित होगा बर्ड फेस्टिवल-2019 

 

लखनऊ, 30 जनवरी (टेलिस्कोप टुडे समाचार)। उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चैहान के निर्देशन में आगामी 2 फरवरी को अन्तर्राष्ट्रीय वेटलैण्ड दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में बर्ड फेस्टिवल-2019 का आयोजन किया जायेगा।

 

लखनऊ में बर्ड फेस्टिल-2019 का आयोजन अवध वन प्रभाग, कुकरैल पिकनिक स्पाॅट में किया जायेगा। बर्ड फेस्टिवल कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगितायें भी आयोजित की जायेंगी।

 

प्रभागीय वनाधिकारी मनोज कुमार सोनकर ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इस अवसर पर मोबीवाॅक, कैमरावाॅक भी होगा, जिसमें विभिन्न पक्षियों के फोटोग्राफ लिये जायेंगे, उनमें से तीन सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफी करने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा।

 

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पेंटिंग, बर्ड स्केचिंग, क्ले माॅडलिंग आदि प्रतियोगितायें भी आयोजित की जायेगी। साथ ही छात्र/छात्राओं एवं बच्चों को जागरूक करने हेतु पक्षियों पर आधारित लघु फिल्म भी प्रदर्शित की जायेगी।

 

श्री सोनकर ने आम जनमानस सहित विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं एनजीओ, पक्षी विशेषज्ञों, पर्यावरणविदों, एनएसएस, एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य, राजकीय बालगृह के बालक-बालिकाओं से अपील की कि वे इस अवसर पर अधिक से अधिक सहभाग करें।

 

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने व सहभाग करने हेतु ई-मेल पर या सीयूजी नं. 7839434892 पर मैसेज भेजकर पंजीकरण कराया जा सकता है।