- 18 नवम्बर को मेरठ व सहारनपुर मण्डल की रबी उत्पादकता गोष्ठी
लखनऊ, 11 नवम्बर। रबी अभियान 2019-20 के अन्तर्गत अधिक फसल उत्पादन की दृष्टि से मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल की रबी उत्पादकता गोष्ठी आगामी 18 नवम्बर को जनपद मेरठ में आयोजित की जायेगी।
विशेष सचिव कृषि जीएस नवीन कुमार ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इस सम्बन्ध में कृषि विभाग द्वारा आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैं। श्री कुमार ने बताया कि मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल की रबी उत्पादकता गोष्ठी पूर्व में 15 नवम्बर को मेरठ जनपद में आयोजित की जानी थी।